वाराणसी। मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी के पास सोमवार की सुबह करीब पांच बजे के लगभग मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग के धनसिरिया, सतौहा मोड़ पर अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार रेल कर्मी (गेटमैन) को जोरदार टक्कर मार दिया. इसमें बाइक सवार रेल कर्मी की मौत हो गई. साथ ही तीन अन्य राहगीरों को भी गंभीर चोटें आई हैं.
इस हादसे में मृत सुनील कुमार शर्मा (30) बलिया जिले के ग्राम मुड़ियार, थाना मनियर के मूल निवासी थे. वह सतौहा धनसिरिया रेलवे क्रॉसिंग पर गेटमैन की नाइट ड्यूटी करके वापस आ घर की तरफ जा रहे थे. वहीं गंभीर रूप से घायल तीनों मित्र हैं और वे रोज की भांति सुबह टहलने के लिए निकले थे. तीनों नदिहार के पटेल नगर निवासी हैं, जिसमें शशिकांत सोनी, अभिषेक सिंह एवं सुनील सोनी सुबह मार्निंग वाक पर निकले ही थे कि ट्रक से बाइक की टक्कर होते ही बाइक तीनों राहगीरों से जा टकराई. इसके चलते तीनों राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस चौकी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही मृतक के परिवार वालों को सूचित भी किया. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.