हल्दी,बलिया. हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां गांव निवासी सीआरपीएफ जवान अवधेश कुमार ठाकुर का गुरुवार को इलाज के दौरान वाराणासी के एक अस्पताल में निधन हो गया. इसकी सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.
जवान अवधेश कुमार ठाकुर की तैनाती चंदौली में थी. ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत खराब होने पर वाराणसी में भाभा हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा था. उनके निधन की खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.
मिलनसार प्रवृति के धनी अवधेश के निधन से शोक की लहर है. जवान की पत्नी रेखा देवी व पुत्र तथा तीन पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इनका अन्तिम संस्कार पचरुखिया गंगा घाट पर किया गया, जहां सीआरपीएफ के कम्पनी कमांडर व हल्दी थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने दिवंगत जवान को शान्ति सम्मान गार्ड से सम्मानित किया. पुत्र जिगर ठाकुर ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, बबलू तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)