


बलिया, बैरिया तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ. इस दौरान काफी सारे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराने की कोशिश की गई. बलिया एसपी डॉ. विपिन ताडा ने शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि इनके निस्तारण में गुणवत्ता व समय का ख्याल अनिवार्य रूप से रखा जाए.


संपूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर पहुंचे थे. एसपी विपिन ताडा ने समस्याओं को सुनते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी के साथ भी अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून सबके लिए है और सबको इसका पालन करना ही होगा.