बलिया. 1857 क्रांति के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद मंगल पांडे के बलिदान दिवस के अवसर पर कदम चौराहा स्थित प्रतिमा के समक्ष शहीद मंगल पान्डेय का लोगों ने जयघोष किया. पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में गार्ड आफ ऑनर पुलिस प्रशासन द्वारा दिया गया.
स्मारक स्थल पर झंडारोहण पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने किया. झंडोत्तोलन व राष्ट्रगान के पश्चात एसपी ने मंगल पांडेय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कहा कि शहीद मंगल पांडेय भारत मां के सच्चे सपूत थे . उनकी कुर्बानी हमेशा यादगार बनी रहेगी. उनके अंदर विषम परिस्थिति में नेतृत्व करने की क्षमता अपार थी.
डा. ताडा ने जनपदवासियों से अपील किया कि बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए आपसी दूरी बनाए तथा मास्क का प्रयोग करें. साथ ही समय से टीकाकरण करायें.
इस मौके पर शहीद मंगल पांडेय स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकान्त चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में राजनीति में आम भारतीय को अमर शहीद मंगल पाण्डेय की बलिदान को सहेजने की जरूरत है ताकि समृद्धि एवं लोकतांत्रिक भारत में आजादी के सपने समाहित हो सकें .
शहीद मंगल पांडेय स्मारक समिति के सचिव राजकुमार पांडेय ने कहा कि कोविड के कारण अमर शहीद मंगल पांडे के शहादत पर लगने वाले मेला को स्थगित कर दिया गया. सायं कालीन श्रद्धांजलि सभा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है.
सचिव ने कहा कि अमर शहीद मंगल पांडे जी की स्मृति में बहुत कुछ होना चाहिए था, उनकी स्मृति में केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा कोई भी बड़ा आयोजन या योजनाओं का नामकरण नहीं किया गया है . शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है . इस महाविद्यालय में नारी सशक्तिकरण की बात करने वाली राज्य सरकार ने एक भी महिला शिक्षिका की नियुक्ति नहीं की है . इससे बालिकाओं को अध्ययन करने में दिक्कतें उठानी पड़ रही है.
आशीष त्रिवेदी ने शहीद मंगल पांडेय के यादगार में स्मारिका सन् 1857 की क्रांति, गौरव गाथा का विमोचन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा से कराया. इस अवसर पर सियाराम यादव, डा. विश्राम यादव, चंद्रशेखर उपाध्याय, शिवानंद ओझा, साथी रामजी गुप्ता, आशीष त्रिवेदी, शिव कुमार गुप्ता, केके पाठक, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, अखिलेश कुमार दुबे, संतोष तिवारी, रणजीत सिंह, श्याम विहारी पांडेय, कमलेश भारती, श्रीकान्त उपाध्याय, अवध बिहारी चौबे, दुर्गा दत्त त्रिपाठी, ददन यादव, दुर्गेश दूबे, परमात्मा नन्द पांडेय, रविशंकर पांडेय, रिंकू ओझा, विश्वनाथ चौबे, सपा के कामेश्वर सिंह, बृजेश पाठक, रविप्रकाश, मुन्नीलाल, रोशन जायसवाल आदि उपस्थित रहे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)