बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने आज दोकटी स्थित अपने आवास पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
इस अवसर पर वहां जुटे चंद लोगों के बीच सांसद मस्त ने कहा कि अटल जी देश में राजनीति के नए युग की शुरुआत करने वाले ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए समर्पित किया. सांसद ने अटल जी की कविता बाधाएं आती हैं आएं घिरे प्रलय की घोर घटाएं… सुना कर इसके निहित भावों को लोगों को विस्तार से समझाया.
उन्होंने बताया कि अटल जी एक प्रखर वक्ता के साथ ही कुशल मार्गदर्शक व संगठक थे. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, श्याम उपाध्याय, राम प्रकाश सिंह, डॉ विपुलेंद्र प्रताप सिंह, विनय सिंह, सुशील पांडे आदि लोगों ने भी अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.