
बलिया. कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस को काफी चुनौतियों से निपटना पड़ रहा है. बलिया के शहीद पार्क चौक मार्ग पर बलिया पुलिस लॉकडाउन का पालन करा रही थी और बेवजह बाहर निकलने वालों को रोका जा रहा था वहीं कुछ किन्नरों ने रोके जाने पर भारी हंगामा काट दिया.
टेम्पो से जा रहे किन्नरों की गाड़ी पुलिस ने रोक दी थी. किन्नर अनुष्का की माने तो वो टेम्पो से अपने काम पर जा रही थी. उसके अलावा तीन और किन्नर टेम्पो में सवार थे. आरोप है कि पुलिस ने गाड़ी की हवा निकाल दी. इससे नाराज किन्नरों ने पुलिस से सड़क पर ही जमकर हंगामा किया.
बीच सड़क पर किन्नरों ने हंगामा किया तो पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा था कि उनसे कैसे निपटें. इस दौरान किन्नरों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. किन्नरों ने पुलिस वालों के ऊपर जम कर भड़ास निकाली.
किन्नरों का कहना था कि सरकार कोरोना में हमे कुछ नहीं दे रही है. हम किसी तरह अपना गुजारा कर रहे है. बहरहाल भारी हंगामे के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ.