बलिया केसरी के चयन के लिए दंगल आज

बलिया। बलिया ददरी मेला में प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी बलिया केसरी के लिए दंगल का आयोजन किया गया है.

यह दंगल शुक्रवार को सुबह 10 बजे से भारतेंदु कला मंच पर आयोजित है. यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय नियमो के आधार पर होती है. इस दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, विशिष्ट अतिथिद्वय वशिष्ठ नारायण सोनी अध्यक्ष आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा और अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत चितबड़ागांव आदित्य नारायण उर्फ़ कनकन जी होंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’