
केबिनमैन के चाचा ने जीआरपी सब इंस्पेक्टर पर लगाया हत्या का आरोप, दी तहरीर
बलिया। मॉडल रेलवे स्टेशन बलिया के पश्चिमी केबिन पर कार्यरत ‘केबिनमैन’ शैलेश तिवारी (41) की हत्या बदमाशों ने पीटकर कर दी है. मंगलवार की रात हुई इस सनसनीखेज घटना से हड़कम्प मच गया है.
बताया जा रहा है कि डाउन पवन एक्सप्रेस बलिया पहुंचने वाली थी. इसको लेकर चितू पांडेय चौराहा से सटा रेलवे फाटक बंद था, जबकि वाहन पार करने के लिए कुछ लोग केबिनमैन पर दबाव बनाते हुए हमला बोल दिया. इससे शैलेश तिवारी लहुलूहान होकर गिर पड़े और हमलावर भाग निकले. इस बीच, ट्रेन को केबिन का सिग्नल नहीं मिला तो स्टेशन से कर्मचारी पहुंचे. वहां खून से लथपथ पड़े शैलेश तिवारी को कर्मचारियों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया गया. वाराणसी जाते समय रास्ते में ही कैबिनमैन शैलेश तिवारी की मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बुधवार को सुबह जिला अस्पताल में परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. केबिनमैन की पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल था. घटना की जानकारी मिलने पर देवरिया जनपद के सलेमपुर क्षेत्र के ग्राम सकरापार भटनी से भी परिवार के लोग आ धमके. उसके चाचा जयप्रकाश तिवारी ने थाना कोतवाली को दिये तहरीर में जीआरपी के उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं उनके हमराहियों पर हत्या का आरोप लगाया है. तहरीर में लिखा है कि सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के साथ उनके भजीते का किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
मंगलवार को शैलेश तिवारी की हत्या लोहे के राड से मारकर की गयी है. उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिला अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दुबे एवं अन्य कार्यकर्ता एकत्रित हो गये. पार्टी के नेताओं का कहना था कि क्रासिंग पर बैरियर गिरे होने के कारण केबिनमैन के साथ कोई भी राहगीर ऐसी कार्रवाई नहीं कर सकता है. यह जानबूझ कर हत्या की गयी है.