चटकी पटरी पर दनदनाती गुजर गई सियालदह बलिया एक्सप्रेस

बैरिया (बलिया)। छपरा बलिया रेल-खंड पर रेवती- सुरेमनपुर के बीच नारायणगढ़ के सामने क्रैक ट्रैक से ही बलिया सियालदह एक्सप्रेस दनदनाती गुजर गई. भगवान की कृपा ही थी कि कोई बहुत बड़ा हादसा नहीं हुआ. वह तो चेकिंग में निकले की मैन की नजर पड़ गयी, जिसने पीडब्लूआई को तुरन्त सूचना दी. पीडब्ल्यूआई ने तत्काल सुरेमनपुर स्टेशन मास्टर को मेमो दिया. इसके बाद 10 किमी के कासन पर सभी ट्रेनों को चलाया जा रहा है.

रेवती व सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार को नारायणगढ़ गांव के सामने 32 किलोमीटर प्वाइंट पर रेलवे ट्रैक क्रेक कर गया. इसी क्रेक ट्रैक से बलिया सियालदह एक्सप्रेस काफी भी दौड़ गयी. भगवान की कृपा थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, तब तक की मैन विजय की नजर क्रेक ट्रैक पर गयी. की मैन ने तत्काल इसकी सुचना पीडब्लूआई आरके चौहान को दिया. इसके बाद पीडब्लूआई ने स्टेशन मास्टर सुरेमनपुर को मेमो दिया. मेमो मिलने के बाद लोक नायक एक्सप्रेस डाउन को सुरेमनपुर में आधे घण्टे तक रोक दिया गया. वैकल्पिक मरम्मत कर लोकनायक एक्सप्रेस को रवाना किया गया. मौजूदा समय में 10 किमी के कासन पर सभी ट्रेनों को निकाला जा रहा है. अभी मरम्मत कार्य चल रहा है. इस बाबत पीडब्लूआई आरके चौहान ने कहा कि कोई हादसा नहीं होने पाया. समय रहते हम लोगों ने देख कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. स्थिति सामान्य है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’