

डीएम ने प्रेसवार्ता में रखी पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा
2340205 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
बलिया। गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने विधानसभा चुनाव की पूरी रेखा बताते हुए प्रशासन द्वारा इसे पूरी निष्पक्षता से अंजाम तक पहुंचाने के बाबत बनाई गयी रणनीति मीडिया से साझा की.

डीएम ने बताया कि छठवें चरण में जनपद में मतदान होगा, जिसकी सूचना 8 फरवरी को जारी की जायेगी. नाम निर्देशन 15 फरवरी तथा नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 फरवरी को, वापसी 18 फरवरी को तथा मतदान चार मार्च को होगा. मतगणना पूरे प्रदेश में 11 मार्च को ही होगी. कहा कि पूरे जनपद में कुल मतदान केन्द्र 1412 तथा मतदेय स्थल 2409 है, बताया कि अन्तिम मतदाता सूची 12 जनवरी को प्रकाशित होगी, जिसके अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 23,40,205 हैं, जिसमें 128458 पुरूष तथा 1055704 महिला मतदाता हैं. कहा कि जिले में कुल 2500 दिव्यांग मतदाता हैं. कहा कि चुनाव की व्यवस्था के लिए 29 नोडल आफिसर्स नियुक्त किये गये हैं. इसी तरह चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए 25 जोनल मजिस्ट्रेट व 178 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गये है.
इसी क्रम में व्यय अनुवीक्षण के अन्तर्गत 9 टीमों का गठन किया गया है. कहा कि बीएसए सेकेन्ड नोडल कहा कि तमिलनाडु अधिकारी होंगे. राज्य से पर्याप्त ईवीएम मशीनें प्राप्त हुई है, जिनकी एफएलसी आयोग द्वारा भेजे गये तकनीशियनों द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के समक्ष कर ली गई है. बताया कि पुलिस अधीक्षक को आरपीएफ 10वीं के 83 बटालियन प्राप्त हुई हैं, जो चिन्हित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में निरन्तर चक्रमण कर रही है. बताया कि राजनीतिक दलों चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा प्रचार वाहन, सभा जुलूस, रैली आदि थी अनुमति प्राप्त करने के लिए ई-सुविधा लागू की गई है. कहा कि सुगम योजना के तहत वाहन आरक्षित किए जायेंगे. बिजली की व्यवस्था के लिए शासन से धन प्राप्त हो गया है. कहा कि लेखपालों के मोबाइल में एप डाउनलोड रहेगा जिससे मतदेय स्थलो के बारे में जानकारी मिलती रहेगी. कहा कि 12 जनवरी को मतदाता सूची प्रकाशित होगी, जिसमें छूटे लोग नाम जुड़वा सकते है. 82,000 नये मतदाता बनाये गये हैं, जिनको 13 जनवरी के बाद वोटर आईडी दी जायेगी.