

Ballia-साइबर ठग ई-कॉमर्स के नाम पर कर रहे ठगी, पुलिस ने किया आगाह, लुभावने ऑफर्स और इन बातों से बचें
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
रविशंकर पांडेय, बांसडीह, बलिया
बांसडीह,बलिया. ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर क्राइम शाखा के दिशा-निर्देश पर बांसडीह पुलिस ने एक गंभीर एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि साइबर अपराधी अब विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों — जैसे Amazon, Flipkart, Meesho आदि के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
शातिर ठग कई तरह के तरीकों से ठगी कर रहे हैं। इनमें फर्जी वेबसाइट, व्हाट्सएप लिंक और नकली कस्टमर केयर के ज़रि लोगों की बैंक डीटेल्स, ओटीपी और निजी जानकारी हासिल कर रहे हैं।
चार प्रमुख तरीके जिनसे हो रही है ठगी
1-नकली वेबसाइट या ऐप
फर्जी वेबसाइट या मोबाइल ऐप बनाकर लॉगिन व पेमेंट डिटेल्स चुराई जा रही हैं।
2-व्हाट्सएप/सोशल मीडिया जाल
झूठे लकी ड्रा या अविश्वसनीय ऑफर्स के नाम पर लिंक भेजकर लोगों को क्लिक करवाया जा रहा है।
3-रिफंड कॉल ठगी
ऑर्डर कैंसिल या रिफंड का बहाना बनाकर कॉल कर ओटीपी या बैंक जानकारी मांगी जाती है।
4- गूगल सर्च भ्रम
गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है।
ठगी से बचने के यह पांच ज़रूरी सुरक्षा उपाय
1-सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें।
2-किसी को भी अपना OTP, PIN या बैंक जानकारी साझा न करें।
3-किसी संदिग्ध लिंक या ऑफर पर क्लिक न करें।
4-गूगल पर मिले कस्टमर केयर नंबर पर भरोसा न करें।
5- लकी ड्रा या इनाम जैसे झांसे से बचें।
बांसडीह सीओ जय शंकर मिश्र ने कहा कि -“साइबर अपराधी अब ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम पर नई-नई चालें चल रहे हैं। जनता को चाहिए कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑफर पर भरोसा न करें। यदि कोई व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। बांसडीह पुलिस हर पीड़ित की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।”
यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी होती है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाना बांसडीह अथवा साइबर थाना बलिया में सूचना दें।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

