सिकंदरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा
यूनाइटेड नेशन मिशन के तहत शांति बहाली हेतु लाइबेरिया में तैनात क्षेत्र के रूद्रवार गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान संजय कुमार गुप्त ने सम्मानित हो इलाके का मान बढ़ाया है. लाइबेरिया में शांति बहाली में उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन के लिए वहां की सरकार ने मेडल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया है. मिशन के तहत 99 बटालियन के 120 जवानों को भारत सरकार ने फरवरी 2016 में लाइबेरिया भेजा था, जिसमें संजय कुमार गुप्त भी शामिल थे. उन्होंने वहा शांति बहाली अभियान के दौरान अनेक मौकों पर बहादुरी भरा कार्य कर अपना एक अलग मुकाम बना लिया.