

बलिया. जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भारी कमी आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को मात्र 16 नए मरीज ही कोरोना संक्रमित पाए गए।
को्विड अस्पतालों में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों में से ठीक होने के बाद आज 44 लोगों को छुट्टी दे दी गई। अब जिले में कुल 244 मामले ही एक्टिव पाए गए हैं। टेस्टिंग भी ज्यादा हो रही है, शुक्रवार को 4,112 लोगों का परीक्षण किया गया।
जनपद में गठित निगरानी समितियों ने 645 गांवों का भ्रमण किया। 73 लोगों को समितियों के माध्यम से मेडिकल किट उपलब्ध कराए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नियमित रूप से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से संक्रमण को रोकने में किए जा रहे प्रयासों में योगदान करने का आग्रह किया है।
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)