बलिया बंद आज, संगठनों ने किया पुरजोर समर्थन

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। छात्र नेताओं द्वारा 27 जुलाई को बलिया बंद की घोषणा को जनपद के विभिन्न संगठनों ने समर्थन की घोषणा की है. सराफा मंडल के जिलाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में हुई बैठक में छात्रों द्वारा आयोजित बलिया बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें  – बेटी के सम्मान में बलिया बंद आज

पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल भी सहमत

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ ओंकार लाल ने भी छात्रों की बंदी का समर्थन किया है. पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के दीपचंद चोरसिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में बसपा नेताओं की कड़ी निंदा करते हुए बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्त ने सभी सदस्यों से बंद को सफल बनाने की अपील की. संचालन प्रदीप शर्मा ने किया.

इसे भी पढ़ें – बेटी के सम्मान में हर बेटी मैदान में

दो टूक कहा – बहू-बेटियों के सम्मान पर आंच मंजूर नहीं

बलिया नागरिक परिषद की अग्रवाल धर्मशाला में हुई बैठक में बलिया बंद के समर्थन का निर्णय लिया गया. अग्रवाल समाज के सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि बहू बेटियों के विरुद्ध बसपा नेताओं की टिप्पणी को अग्रवाल समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. मीना बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष सुनील जायसवाल के नेतृत्व में हुई बैठक में बंद में सहयोग देने का निर्णय लिया गया. पटवारी दुकानदार संघ ने भी बंद का समर्थन किया है. जिला अध्यक्ष आत्माराम की अध्यक्षता में हुई बैठक में पटरी दुकानदारों ने एकमत से बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया.

इसे भी पढ़ें :>बेटी के सम्मान में बलिया बंद का जबरदस्त असर

इसे भी पढ़ें :देश के सबसे गंदे स्टेशनों में अपना बलिया भी

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’