नगरा, बलिया. देवेन्द्र पीजी कालेज बेल्थरारोड में एनसीसी 90 बटालियन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। समापन दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में सोमवार को सीडीओ विपिन जैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
सीडीओ ने कहा कि एनसीसी एक अनुशासित संगठन है जो छात्र छात्राओं में देश के प्रति समपर्ण भाव उत्पन्न करती है। एनसीसी के माध्यम से छात्र जीवन में ही देश की सेवा में सीमाओं पर लगे जवानों की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्य शैली के विषय में जानकारी हासिल हो जाती है।
इस एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में बजरंग पीजी कालेज सिकंदरपुर, गांधी इंटर कालेज मर्यादपुर, डीएवी इंटर कालेज व देवेन्द्र पीजी कालेज बेल्थरारोड के 285 कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को मैप रीडिंग, शारीरिक हथियार, फील्ड क्राप्ट, ड्रिल, बैटल क्राफ्ट के अलावा सामाजिक सेवा से जुड़े फायर फाइटिंग, नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबन्धन आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया।
समारोह में विजेता कैडेट्स आरती, शिप्रा, नेहा, डिंपल, ज्योति, मधु यादव, अर्शिल, रजनीश पांडेय को कर्नल पुनीत अरोरा एवं सूबेदार मेजर देव बहादुर तुरंग ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।