द्वाबा शहीद स्मारक कप क्रिकेट प्रतियोगिता के संघर्षपूर्ण मैच मे बलिया की तीन रनों से जीत
दस हजार से अधिक जुटे दर्शक, पहली बार हुआ ड्रोन कैमरे का प्रयोग
बैरिया (बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज के मैदान पर चले द्वाबा शहीद स्मारक कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बृहस्पतिवार की रात आजमगढ व हालपुर बलिया के बीच खेला गया. अन्तिम समय तक चले रोमांचक मैच में हालपुर बलिया ने तीन रनों से कप पर कब्जा जमाया.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये हालपुर बलिया के बल्लेबाजों ने निर्धारित 12 ओवरों मे 8 विकेट खो कर 101 रन बनाये. बलिया की टीम से विनय ने शानदार 34 रन बनाये. जवाब मे उतरे आजमगढ़ के बल्लेबाज 12 वें ओवर के चौथे गेंद पर ही 98 रनों पर आल आउट हो गये. इसके पूर्व सांसद भरत सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा टॉस करा कर खेल शुरू कराया गया.
इस अवसर पर खिलाड़ियों व दस हजार से अधिक उमड़े दर्शकों को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि द्वाबा में पहली बार युवाओं के लिए इतना शानदार प्रतियोगिता का आयोजन कराने के लिए आयोजक शिवकुमार वर्मा मंटन व उनके साथी बधाई के पात्र हैं. खेल से सिर्फ शरीर ही नहीं, अनुशासन, बौद्धिकता, मित्रता व एकता का भी विकास होता है. जीत व हार इसके दो हिस्से हैं. जीत उत्साहित करता है तो हार अपनी कमियों को दूर करने की प्रेरणा देता है.
भीड़ में उत्साहित सांसद बच्चों के आग्रह को मान कर उनके साथ खूब सेल्फी सूट कराये. इसी क्रम मे प्रतियोगिता के आयोजक बैरिया प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा ने सभी अतिथियों,खिलाड़ियों व दर्शकों का स्वागत करते हुये कहा कि युवाओं के सार्थक व सकारात्मक कार्यों में मैं हमेशा अपनी सामर्थ्य से बढ कर साथ देता रहूँगा. रात्रिकालीन इस प्रतियोगिता मे पहली बार ड्रोन कैमरा के माध्यम से अलग-अलग स्क्रीन लगा कर भी खेल का लाइव प्रसारण किया गया. जो आकर्षण का केन्द्र रहा.
विजेता टीम के कप्तान डब्लू सिंह को शहीद स्मारक कप, 21 हजार नकद व सभी खिलाड़ियों को ट्रेकसूट, उपविजेता टीम के कप्तान जितेन्द्र यादव को कप, 11हजार नकद व सभी खिलाड़ियों को ट्रेकसूट, मैन आफ द मैच बलिया टीम के मिथिलेश को साइकिल व मैन आफ द सीरीज आजमगढ के पंकज को चांदी की साइकिल, बेस्ट बल्लेबाज आजमगढ के अजय को चांदी का बैट तथा बेस्ट गेंदबाज बलिया के मनू सिंह को चांदी का बाल पुरस्कार आए अलग-अलग अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया.
प्रतियोगिता के फाइल मैच मे अम्पायर परवेज आलम, चंदन गुप्ता स्कोरर चमन, विपिन, दुर्गेश तथा कमेंट्रेटर बिट्टू व अमिताभ रहे. इस अवसर पर आयोजन समिति के बुल्लू पाल, अमन वर्मा, मनी वर्मा, अमन केशरी, गुड्डू, राहुल, भोला आदि सक्रिय रहे. इसे भी पढ़ें – डेहरी ने रसड़ा को 8 विकेट से हरा कर कप पर कब्जा जमाया
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.