बलिया गंगा पार की बिटिया अन्विति बनेगी कलक्टर, लाई 122वीं रैंक

बलिया। जिले के जवहीं गांव के असित चतुर्वेदी की छोटी बेटी अन्विति चतुर्वेदी आईएएस के लिए चुनी गई हैं. अन्विता को 122वीं रैंक मिली है. अन्विति चतुर्वेदी ने कैट के थ्रू कोलकाता से ला करने के बाद दिल्ली की एक ला फर्म में नौकरी की, और प्रशासनिक सेवा के लिए तैयारी भी शुरू की. पहले ही अटेम्प्ट में चुन ली गईं.

बता दें कि अन्विता के पिता असित चतुर्वेदी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सीनियर एडवोकेट हैं. ख़ास बात यह कि संत साहित्य के मर्मज्ञ और आचार्य पंडित परशुराम चतुर्वेदी के पोते हैं असित चतुर्वेदी. अन्विति की इस उपलब्धि से बलिया का मान बढ़ा. विशेष प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटी छात्राओं के उत्साह में वृद्धि हुई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’