आठ अखाड़ों के बजरंगियों ने छुड़ाए पसीने

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। बलिया में महावीरी झंडा जुलूस करतब प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में बजरंगी शामिल हुए. विष्णुपुर मस्जिद से अखाड़ों को पास कराने में जिला प्रशासन का पसीना छूट गया.

1910 में शुरू हुआ था महावीरी झंड़ा जुलूस निकालने का रिवाज
1910 में शुरू हुआ था महावीरी झंड़ा जुलूस निकालने का रिवाज

इसे भी पढ़ें – विनोद राय की पत्नी को स्वास्थ्य विभाग में मिली नौकरी – नीरज शेखर

शांतिपूर्वक तरीके से महावीरी झंडा जुलूस पास कराने के लिए सांसद भरत सिंह, राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर, विधायक उपेंद्र तिवारी, विधान परिषद सदस्य रवि शंकर सिंह पप्पू, भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सदर विधानसभा क्षेत्र के नेता अनूप चौबे, नागेंद्र पांडेय, कांग्रेस के शशिकांत चतुर्वेदी, नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्त, सभासदगण विष्णुपुर चौराहे पर देर रात तक मौजूद रहे.

बिजयीपुर, टाउन हॉल, लोहापट्टी, रमन सिंह बाग रोड, बालेश्वर घाट, सिनेमा रोड, गुदरी बाजार, सामग्री झंडा जुलूस देर रात तक पास होता रहा.
बिजयीपुर, टाउन हॉल, लोहापट्टी, रमन सिंह बाग रोड, बालेश्वर घाट, सिनेमा रोड, गुदरी बाजार, सामग्री झंडा जुलूस देर रात तक पास होता रहा. सुरक्षा की रही चाक चौबंद वयवस्था.

इसे भी पढ़ें – चककलंदर में मनबढ़ों ने युवती पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस, प्रभारी पुलिस अधीक्षक राम यज्ञ चौधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, तथा क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारी जमे रहे. मस्जिद के आसपास पुलिस के जवान तैनात थे. शहर में किसी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर रोक थी. पहला जुलूस निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से गुजरा. इसमें विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.

JHANDA_JULUS_2
जुलूस में शिरकत करने के लिए भारी तादाद में लोग उमड़े

इसे भी पढ़ें – जॉर्ज पंचम की ताजपोशी के विरोध में निकला महावीरी झंडा जुलूस

बिजयीपुर, टाउन हॉल, लोहापट्टी, रमन सिंह बाग रोड, बालेश्वर घाट, सिनेमा रोड, गुदरी बाजार, सामग्री झंडा जुलूस देर रात तक पास होता रहा. बलिया में महावीरी झंडा जुलुस का प्रचलन 1910 से प्रारंभ हुआ था.

JHANDA_JULUS_4
झंडा जुलूस की झलक पाने के लिए देर रात तक लगी रही होड़

इसे भी पढ़ें – महावीरी झंडा जुलूस को लेकर हाई लेवल की बैठक

JHANDA_JULUS_5
अपने मोबाइल पर जुलूस के नजारों को कैद करने को लोग बेताब दिखे
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’