बैरिया, बलिया. क्षेत्र के श्रीनगर (दलछपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन) गांव में निर्मित नाली को चालू कराने मौके पर पहुंचे तहसीलदार शिवसागर दुबे को ग्रामीणों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा.
बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह के प्रयास से डेढ़ साल पहले श्रीनगर में जलनिकासी के लिए उक्त नाली दलछपरा रेलवे क्रासिंग से द्वारिका-पनहेरी के गेट तक बनी है. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने इस नाली में अपने शौचालय को जोड़ लिया है. नाली खुली है,चालू होने पर चहुओर गंदगी व दुर्गन्ध फैलेगी.
ग्रामीणों ने कहा कि इस नाली का निर्माण और आगे तक कराया जाय, साथ ही नाली का ढक्कन भी लगाया जाए अन्यथा की स्थिति में वह लोग नाली नहीं चालू करने देंगे.
तहसीलदार ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन उनके तर्कों से लोग सहमत नहीं हुए. इस पर तहसीलदार बिना नाली चालू कराए वापस लौट गए. हालांकि तहसीलदार शिवसागर दुबे ने बाद में बयान दिया कि ग्रामीणों के आपत्ति के बावजूद उन्होंने समझा-बुझा कर नाली चालू करा दी है।
ग्रामीणों की समस्या को विधायक की तरफ मोड़ते हुए तहसीलदार ने ग्रामीणों को बताया कि नाली विधायक सुरेन्द्र सिंह बनवाये है, उनसे जाकर आप लोग अपनी समस्या बताएं, वही इसका समाधान करेंगे.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)