


घाघरा नदी में चल रही कटान आम जनता के लिए बनी मुसीबत
बैरिया. स्थानीय तहसील क्षेत्र के उत्तरी दियरांचल के घाघरा नदी में चल रही कटान आम जनता के लिये मुसीबत खड़ा कर रही है. लगातार बारिश एवं बिगड़ते मौसम तेज हवाओं के साथ पानी का बहाव अधिक होता जा रहा है .भले ही घाघरा नदी का जलस्तर कम है लेकिन वह आम आदमी के लिए मुसीबत बनती जा रही है जिसकी वजह से गोपाल नगर टांडी,शिवाल मठीया, घाघरा नदी के दबाव के कारण कटान शुरू हो गया है.
इस कटान से आम जनता अपने घर-बार को छोड़कर पलायन करने पर मजबूर है. दियरांचल के बाशिन्दे लोगों का कहना है कि इसकी रोकथाम व इससे उपजाऊ जमीन जो कट रही है उसके बचाव की व्यवस्था शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है.

सरयू नदी की धारा में आई तेज लहर से कटान के कारण सैकडो एकड कृषि भूमि सरयु नदी में विलिन हो गई जहां तहसील बैरिया क्षेत्र के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से उत्तर दिशा में बसे गोपालनगर के टांडी बस्ती के लोग दहशत में जी रहे हैं .वहीं गोपालनगर टांडी के लोगों की हाल चाल व स्थिति का जायजा लेने कोई भी शासन व प्रशासन के अधिकरी नही पहुंचे.वही आम जनता डर से रात दिन अपने घर की देख रेख बिना सोए कर रहे है.
-
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट