जन आशीर्वाद यात्रा में बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने किया विभिन्न गांवों का भ्रमण

रेवती, बलिया. बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रविवार के दिन जन आशीर्वाद यात्रा भोपालपुर पश्चिमी गांव से निकली.जो भोपालपुर पूर्वी, बहादुरपुर, रेखहांनूरपुर, तुलसी छपरा, भैंसहां, दतहां आदि गांव में भ्रमण किया.

विभिन्न गांव में भ्रमण के दौरान बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी जी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने जो विकास किया हैै. वह मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि द्वाबा को अभी बचाया हूं,अब द्वाबा को बचाना है. कहा कि टीएस बंंधे सहित क्षेत्र में अनेको विकास कार्य कराए गए हैं. टीएस बंधे पर कराया गया कार्य क्षेत्र के लिए वरदान है. उन्होंने कहा कि घर-घर में राशन,पुलिस में अनुशासन, यह है योगी जी का शासन.उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का समापन कोटवां से चलकर बैरिया में ऐतिहासिक रूप धारण करने के साथ ही होगा.

जन आशीर्वाद यात्रा में प्रधान शंकर यादव, राकेश यादव,चंद्रशेखर भारती,मनोज यादव,बबलू यादव,उमेश सिंह, बबलू सिंह, रमाशंकर सिंह, मनदीप उपाध्याय,अरुण शर्मा, रमाशंकर पासवान आदि शामिल रहे.

(रेवती से संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE