![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया,बलिया. राष्ट्रीय राज मार्ग 31 और रेवती-सिकंदरपुर मार्ग के मरम्मत कार्य पर बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल ने निर्माण में मानक के अनदेखी का आरोप लगाते हुए जांचोपरान्त कार्यवाही की मांग की है. बगैर पीच उखाड़े पीच पर पीच करने को गलत बताया है. श्री अचंल गुरुवार को बैरिया डाक बंगला मे पत्रकारो से रूबरू थे.
विधायक ने कहा है कि गर्मी चरम पर है. ऐसे में ग्रामीण अंचलो मे दो से तीन घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जर्जर तारों का टूटना, ट्रांसफार्मर जलना और समय से उन्हें न बदलना, यह सरकार की नाकामी है. नियमित बिजली आपूर्ति के लिए अधिकारियों से बात करुंगा. पानी टकिंयो की हालत ठीक नहीं है. सीएचसी में डाक्टर नहीं है. बरसात निकट है कटानरोधी कार्यों के लिए विभाग ने अब तक परियोजना तक नहीं बनाया है. इन सब मामलों पर सरकार व अधिकारी शिथिल है.
श्री अचंल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने आदेश किया है कि सभी सरकारी अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचे. आखिर यह कैसे जब मुख्यमंत्री कार्यालय के ही अधिकारी कर्मचारी समय से नहीं आते तो जिले और तहसील की कौन बात करे. मुख्यमंत्री के नाक के नीचे प्रमुख सचिव, सचिव, डायरेक्टर आदि बैठते हैं, सचिवालय के सभी अधिकारी कर्मचारी समय से आने लगे क्या? अधिकारी कर्मचारी को समय से बुलाने के लिए निर्देश देने से नही होगा. मुख्यमंत्री जी को इसके लिए पहले अपने ही कार्यालय मे छापा मारना पड़ेगा.
बैरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत, बाढ़, सिंचाई, स्वास्थ्य आदि विभागों को उन्होंने चेताया है कि उक्त सारे विभाग के पास अभी समय है. बाद में सभी बिन्दुओं पर विधान सभा में सवाल उठा कर सरकार से जबाब मागूंगा.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)