


सिकंदरपुर (बलिया)। लेखपाल संघ सिकंदरपुर की एक बैठक तहसील कार्यालय के सभागार में हुई. जिसमें तहसील बैरिया के लेखपाल ज्योति गुप्ता के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उसकी निंदा की गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि संघ के अधिकारियों द्वारा ज्योति गुप्ता के पक्ष में जो भी रणनीति बनाई जाएगी तहसील सिकंदरपुर का संघ उसका पालन करेंगे. इस अवसर पर श्रीराम, अरुण कुमार सिंह, विजय प्रकाश यादव आदि लेखपाल मौजूद रहे. अध्यक्षता विजेंदर कुमार राय ने किया.
