बैरिया: पचास हजार रुपये की नगदी सहित लाखों रुपये के गहने और कपड़े चोरी

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा डेरा पर निवासी बबलू यादव के घर मे बुधवार की रात्रि पिछवाड़े से आंगन के रास्ते घर मे घुसकर चोरों ने 50,000 रुपये नगदी सहित लाखों रुपये मूल्य के गहना, कपड़ा आदि को समेटकर आसानी से निकल गये.

 

सुबह जब घर की महिलाएं जगी तो घर का सारा सामान अस्त व्यस्त था. बक्सा में रखा नगदी,गहना व अन्य कीमती सामान सहित साड़ी आदि सब कुछ गायब था. घर का दृश्य देखने से ऐसा लग रहा था कि चोर इत्मीनान से एक एक सामान की तलाशी लेकर चोरी को अंजाम दिये हैं. घर के पुरुष सदस्य रोजी रोटी के जुगाड़ में परदेश में हैं जबकि घर की बुजुर्ग महिलाएं बाबा धाम भगवान शिव को जल चढ़ाने देवघर झारखंड गयी हुई हैं.

 

घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी बैरिया सुनील सिंह मौके पर पहुंचकर घर की महिलाओं से आवश्यक पूछताछ किया गया. पुलिस चोरी के इस मामले का खुलासा के लिये जगह जगह हाथ पांव मार रही है.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’