यूरिया न मिलने से बैरिया और आस पास के किसानों का बुरा हाल

wheat crop farmers

बैरिया, बलिया.क्षेत्र में यूरिया की किल्लत किसानों के लिए सिरदर्द बनी हुई है वहीं किसानों को फसल पर मौसम की मार का डर भी अलग से सताने लगा है.

बताते चलें कि रबी के फसल में किसानों को दो बार यूरिया की दरकार होती है लेकिन क्षेत्र के बाजार बैरिया, रानीगंज, लालगंज, दोकटी व रामगढ़ में यूरिया नहीं मिलने से किसानों के माथें चिंता की लकीरें खींच गई है.

क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि पास के ही बाजारो में यूरिया तो मिल रहा है लेकिन प्रति बोरी 266 रूपये के बजाय 400 रूपये में यूरिया मिल रहा है जो कि अधिक महंगा पड़ रहा है.

क्षेत्रीय किसान गोरख उपाध्याय, सतीश सिंह, मुन्ना कुंवर, जैनेंद्र सिंह, बरमेश्वर यादव, जंगली यादव,रविन्द्र यादव सहित दर्जनों किसानों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल से अतिशीघ्र क्षेत्र के समितियों व बाजारों में यूरिया उपलब्ध कराने व इसके तय मूल्य के हिसाब से उपलब्ध कराने की मांग जनहित में की है.

  • बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’