
बैरिया, बलिया. भारत बन्द के आह्वान पर तहसील क्षेत्र की बाजारों की दुकानें लगभग खुली रही. बंद का असर क्षेत्र में न के बराबर रहा. एहतियात के तौर पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र सदल बल क्षेत्र में सुबह से ही सक्रिय रहे.
दुकानदार सुबह अपने समय से दुकानों पर पहुंचकर स्थिति का आकलन कर पुलिस सुरक्षा से निश्चिन्त होकर दुकानदार अपने प्रतिष्ठान पर बैठकर अपना कारोबार दिन भर किया. बन्दी का कोई असर नहीं रहा.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
सतर्कता के साथ स्थानीय चौकी प्रभारी सुनील सिंह अपने सहयोगियों के साथ चक्रमण करते रहे. वहीं एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह रानीगंज,सुरेमनपुर स्टेशन पर पहुंच स्थित की जानकारी लिए. भारत बंद का असर द्वाबा क्षेत्र के बाजारों में पूरी तरह फ़्लाफ़ रहा.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)