बैरिया,बलिया. त्रिस्तरिय पचांयत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने आराजक तत्वो की जन्मकुण्डली खंगालना शुरु कर दिया है। सर्किल के सभी थानों के रडार पर उपद्रवी तत्व और अपराधी हैं।
बैरिया के क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि यह सर्किल बिहार से घिरा हुआ है, इसीलिए चुनौती भी बड़ी है। यही वजह है कि बैरिया सर्किल के सभी थानों बैरिया, दोकटी, रेवती व हल्दी को आदेशित किया गया है कि थानों के जितने अपराधी व अराजक तत्व हैं उन्हें जेल भेजा जाय या पाबन्द किया जाए। सीओ के आदेश के अनुपालन मे सभी थानों में गुण्डा एक्ट, 110 (मिनी गुण्डा एक्ट) 107, 16 आदि धाराओ में चालान करने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरु है।
सीओ ने स्पष्ट किया है कि अपराधी चुनाव से पूर्व इलाका छोड़ दे अन्यथा उनकी जगह जेल मे ही होगी। पुलिस पंचायत चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करेगी।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)