29 लाख की लागत से 300मी नाला निर्माण कार्य शुरू
बैरिया(बलिया)। नगर पंचायत में बैरिया से बीबीटोला तक जल निकास के लिए बहुप्रतिक्षित नाले के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. लगभग 2.25 किमी लम्बे बनने वाले इस नाला का निर्माण हो जाने के बाद नगर पंचायत की एक बड़ी आबादी जल निकास की समस्या से निजात पा लेगी. मौके पर उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने बताया कि यह नाला 2.25 किमी लम्बा बनना है. जिसके पहले चरण में 300मी लम्बाई तक के लिए राजवित्त के 29 लाख रूपया की लागत से यह तैयार किया जा रहा है. मंटन ने बताया कि अभी नाला 300 मीटर ही बनेगा. ढक्कन युक्त होगा. शेष के लिए प्रयास जारी है. उम्मीद है कि प्रथम चरण का निर्माण पूरा होते होते दूसरे चरण की भी स्वीकृति मिल जाएगी.
अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नाला के इर्द-गिर्द के घर, दुकान, मकान वाले लोगों से अनुरोध किया है कि निर्माण के समय मे निर्धारित स्थलो पर से सामान आदि हटा कर सहयोग करे.