बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष ने 22 स्थानों पर जलवाए अलाव

बैरिया (बलिया)। एकाएक बढे ठंड व गलन को देखते हुए बैरिया नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन द्वारा मंगलवार को सार्वजनिक अलाव जलवाया गया. बैरिया त्रिमुहानी, मिर्जापुर, बैरिया तहसील, चिरइया मोड़, धोबही, दलित बस्ती सहित कुल 22 स्थानों पर अलाव जलाए गए.


इस मौके पर शिवकुमार वर्मा मंटन ने बताया कि इन सभी जगहों पर 24 घंटे अलाव जलते रहेंगे. जिससे गरीब लोगो व राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके. जरूरी हुआ तो अन्य स्थानों पर भी अलाव जलाए जाएंगे. मंटन ने बताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके पास ओढ़ने के लिए कंबल आदि नहीं है. उन्हें उनके आर्थिक दशा के आधार पर कंबल भी उपलब्ध कराया जाएगा.
इस मौके पर धीरेंद्र सिंह बड़क, सत्येंद्र सिंह, दया वर्मा, चंद्रशेखर सिंह, बब्लू वर्मा, मनोज पांडेय, बुल्लू पाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE