बलिया। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के शहादत दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शनिवार को जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिलाध्यक्ष पीयुष चौबे के नेतृत्व में भारी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया.
युवाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी नौजवानों के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगी. जिलाध्यक्ष चौबे ने कहा कि आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले इन शहीदों के शहादत पर रक्तदान करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने कहा कि शहादत को याद रखना तथा देश रक्षा के लिए युवाओं को प्रेरित करने का काम करना ही युवा मोर्चा के उद्देश्यों में शामिल है.
बलिया ब्लड डोनर क्लब संयोजक संजीव कुमार डम्पू ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार ने शहीदों की कुर्बानी को भूला दिया.
रक्तदान करने वालों भाजपा जिला मंत्री पप्पू पाण्डेय, अमित सिंह तोमर, अर्जुन चौहान, अंकुर उपाध्याय, रजनीश चौबे, धर्म भारती, विंध्याचल चौबे, श्यामबाबू, रहमत अली, भोला अग्रवाल, अभिषेक सिंह, सत्यपाल सिंह, रवि राय, अनूप वर्मा, प्रभात पाण्डेय, अजीत सिंह, नीतिश पाण्डेय, शिवांश जायसवाल, कुलदीप सिंह, संजीत सिंह, अतुल सिंह, अभय साहनी आदि मौजूद रहे।