बांसडीहरोड (बलिया)। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बघौली पृथ्वीनाथ तिवारी की बेटी एकता तिवारी ने एमएससी मैथ में जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है. परिजन मनु जी तिवारी के मुताबिक एकता सतीशचंद कॉलेज की छात्रा है और उसने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में चौथा स्थान हासिल किया है. मंगलवार को विद्यापीठ के 40वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्रीराम नाईक ने उसकी इस उपलब्धि पर उसे सम्मानित किया और प्रमाणपत्र दिया.
तिवारी ने बताया कि उसकी इस उपलब्धि से गांव या परिजन ही नहीं, पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है. परिजनों का आज खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब बिटिया ने उन्हें यह गौरव के पल उपलब्ध करवाए. एकता तिवारी ने अपनी कामायाबी का श्रेय अपने पिता, अपने गुरु और अपने परिजनों को दिया. बघौली के ग्रामीण व क्षेत्र वासी भी इस सूचना से गदगद हैं.
Baghauli, Bansdihroad, Ballia’s daughter honored by the Governor in Convocation of Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth, Varanasi