रसायन वैज्ञानिकों ने कहा, मर्क्युरिक ऑक्साइड के कारण ऐसा होता है
इलाहाबाद से आलोक श्रीवास्तव
चौक स्थित बादशाही मंडी पुलिस चौकी के पास बने शिव मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति से शनिवार को आंसू निकलने की खबर मिलते ही भक्तों की भीड़ जुट गई और लोगों ने वहां हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया. मंदिर के पुजारी राम किशोर मिश्र (भोला पंडित) का कहना है कि सुबह वह पूजा के लिए मंदिर में आए तो हनुमान जी मूर्ति से आंसू निकल रहे थे. उन्होंने आसपास के लोगों से यह बात बताई और देखते ही देखते बात फ़ैल गई.
उधर, रसायन वैज्ञानिकों का कहना है कि मूर्ति आमतौर पर पत्थर की होती है. इस पर सिंदूर का लगातार लेपन होता है. सिंदूर में मर्क्युरिक ऑक्साइड ( HGO) होता है, जो पानी को सोखता है. एक स्थित आती है कि मूर्ति में पानी की मात्रा अधिकतम हो जाती है, ऐसे में मूर्ति पर कुछ बूंदें दिख सकती हैं. यह स्थित ज्यादा दिन तक नहीं रहती है. अन्य और कारण टेस्ट के बाद ही पता चलेगा.