

रविवार को बलिया स्टेडियम बलिया व इन्दारा मऊ के बीच फाइल मैच खेला जाएगा
फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता-2018 का छठवां दिन सेमीफाइनल
मनियर(बलिया)। स्थानीय इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता-2018 के छठवें दिन शनिवार को सेमी फाइनल मैच बलिया स्टेडियम बलिया व अदरी स्पोर्टिंग क्लब अदरी मऊ के बीच खेला गया. जिसमें बलिया की टीम 2-1से विजयी रही. इस तरह से बलिया कि टीम फाइनल मैच में पहुंची. मैच के मुख्य अतिथि सिकंदरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक भगवान पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किक मारकर खेल की शुरुआत करायी.

मैदान में उतरी दोनों टीमें हाफ टाइम से पहले बराबरी पर रही. हाफ टाइम के बाद व मैच समाप्ति होने से मात्र 15 मिनट पहले मऊ के खिलाड़ी खुर्शीद ने एक गोल दागा. तत्पश्चात बलिया के पवन ने एक गोल मारकर फिर मैच को बराबरी पर खड़ा कर दिया. ठीक दो मिनट बाद बलिया के टीम के प्रदीप ने एक गोल मार कर टीम को जीत की ओर ले गए. इस तरह से बलिया की टीम 2-1से विजयी हो कर फाइनल मैच में पहुंची. कार्यक्रम के आयोजक अमित कुमार सिंह रिंकु व अध्यक्ष सत्यदेव कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, व आए हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया. मैच के दौरान रेफरी कि भूमिका में अरविन्द सिंह अकेला, कमेन्टरेटर तनवीर अहमद व राजू सिंह, नीरज मिश्रा रहे. इस मौके पर विजय यादव, मदन सिंह सचेस, धनंजय चौहान, सोनू सिंह, उपेन्द्र पटेल, पथल सिंह, मार्कंडेय, अादि लोग उपस्थित रहे.