सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के बाछापार गांव के नागरिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को ज्ञानप्रकाश राय के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी से भेंट कर राशन कार्ड बनाने में अनियमितता के बारे में उन्हें ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि गांव के 300 पात्रों को राशन कार्ड से वंचित कर दिया गया है. साथ ही पहले की सूची से दो दर्जन परिवारों के नाम काट दिए गए हैं. जबकि वह राशन प्राप्त कर रहे हैं. चेतावनी दिया गया है कि सभी पात्रों का यदि राशन कार्ड नहीं बनाया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
लेटेस्ट खबरें
- पुराना बरगद का पेड़ गिरा, दब कर एक मरा, नौ घायल
- इब्राहिमाबाद के कोटेदार पर वितरण में धांधली का आरोप
- एसएसबी जवान को बकुल्हा स्टेशन मास्टर ने गुंडों से पिटवाया
- छतौनी के ग्रामीणों का कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन
- धर्मेंद्र, अक्षिता, नायाब और पुष्पेंद्र का जलवा
- मखदूम साहब के सालाना उर्स पर उमड़े जायरीन
- झिझक मिटे तो हिंदी बढ़े …!!
- जयप्रकाशनगर में बीएसएनएल का नहीं है कोई माई-बाप
- सबसे लोकप्रिय व ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है हिंदी