बाछापार गांव के 300 पात्र राशन कार्ड से वंचित

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के बाछापार गांव के नागरिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को ज्ञानप्रकाश राय के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी से भेंट कर राशन कार्ड बनाने में अनियमितता के बारे में उन्हें ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि गांव के 300 पात्रों को राशन कार्ड से वंचित कर दिया गया है. साथ ही पहले की सूची से दो दर्जन परिवारों के नाम काट दिए गए हैं. जबकि वह राशन प्राप्त कर रहे हैं. चेतावनी दिया गया है कि सभी पात्रों का यदि राशन कार्ड नहीं बनाया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

लेटेस्ट खबरें

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’