वाराणसी। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ पत्रकार बच्चन सिंह का सोमवार की दोपहर दिल्ली में निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे. वे वाराणसी के चोलापुर थानान्तर्गत अमर पट्टी गांव के मूल निवासी थे.
उन्होंने कई समाचार पत्रों में काम करने के साथ ही लगभग डेढ़ दर्जन पुस्तकों की रचना भी की. बच्चन सिंह कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजे गए. उनका अंतिम संस्कार 31 जनवरी दिन मंगलवार को वाराणसी में किया जाएगा. काशी पत्रकार संघ की ओर से पराड़कर स्मृति भवन में बुधवार को अपराह्न दो बजे से उनकी स्मृति में शोकसभा का आयोजन किया गया है.