बिल्थरारोड (बलिया)। हर हर महादेव कावरिया संघ मेन रोड बिल्थरारोड का जत्था बाबा धाम के लिए रविवार को गाजे बाजे के साथ रवाना हो गए.
कांवरियों का जत्था मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर, बिचला पोखरा दर्शन करते हुए नगर भ्रमण किया. इसके उपरान्त नगर के समाज सेवी विनोद कुमार पप्पू ने उन्हें झंडी दिखा कर आगे के लिए रवाना किया. बाबाधाम जाने वालों में जितेन्द्र प्रजापति, दिवाकर जायसवाल, संजय बम, राजबन्धु बम, आनन्द बम, कल्लू, राजेश बम, अमित बम, रविन्द्र बम, मनोज बम, शैलेन्द्र बम, अंजनी बम, शिव बम, गोविंद बम, अनमोल बम, पारस शर्मा आदि रहे.