बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के राजागाँव खरौनी में पुलिस ने 32 लीटर अवैध शराब के साथ ही पांच कुंतल लहन को नष्ट किया है. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी मातहतों के साथ शुक्रवार की देर रात छापा डालकर बत्तीस लीटर शराब बरामद किया. वही सड़क और नाली में लगभग पाँच कुंतल लहन को नष्ट कर दिया. शराब बनाने के उपकरण व भट्ठी को नष्ट कराया. छापेमारी के दौरान एसआई सुभाष यादव, प्रदुम्न सिंह, फौजदार यादव, नागेन्द्र कनौज्जिया, रामनगीना आदि रहे.