छात्रों की मांग पर बढ़ाई गई तिथि
बलिया। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा के प्राचार्य डा. गणेश पाठक एवं प्रवेश समिति के संयोजक संजय मिश्र ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में यह सूचित किया है कि छात्रों की मांग एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुए बीए भाग एक में प्रवेश आवेदन पत्र आनलाईन करने की तिथि 24 जून तक बढा़ई जाती है. जो छात्र-छात्राएं प्रवेश आवेदन पत्र आनलाईन करने से बंचित रह गये हैं, वो 24 जून तक अपना प्रवेश आवेदन पत्र आनलाईन कर सकते हैं.