बैरिया (बलिया)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से संचालित बीए तृतीय वर्ष राजनीति शास्त्र के प्रथम प्रश्न पत्र की छूटी परीक्षा 06 मई 2017 को शाम 2:00 बजे से होगी. अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा के प्राचार्य डा. गणेश पाठक ने बताया कि जिन लोगों की परीक्षा छूट गयी है, ऐसे परीक्षार्थी समय से अपनी-अपनी परीक्षा दे लें.
मालूम हो कि बीए तृतीय वर्ष राजनीति शास्त्र के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा 3 अप्रैल 2017 के बदले 01 अप्रैल 2017 को ही हो गई थी. इस कारण बहुत से छात्रों की परीक्षा छूट गयी थी. अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा के नाराज छात्रों ने उसी दिन महाविद्यालय के सामने के एनएच 31 को जाम कर दिया था. इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश पाठक ने आश्वासन दिया था कि बचे लोगो की परीक्षा फिर से होगी.