इलाहाबाद। जुबान है, फिसल ही जाती है. यदि जुबान आजम खान की हो तो फिसलना स्वाभाविक है. वह शुक्रवार को शहर पश्चिमी और दक्षिणी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने आये थे. बोल बैठे कि मुसलमानों के पास काम नहीं है, काम नहीं होगा तो बच्चे पैदा होंगे ही. बादशाह काम दे दें तो हिंदुओं की तरह इनकी भी जनसंख्या कम हो जाये.
कहा कि मायावती ने अपने शासनकाल में हजारों पार्क बनवाए पर किसी पार्क को मुस्लिम पार्क का नाम नहीं दिया. 100 मुसलमानों को टिकट देने पर कहा कि उसके छलावे में मत आओ. मोदी पर इशारों में कहा कि अगर आपने गलत चुनाव किया तो कोई बड़ा राक्षस तुम्हारा इंतजार कर रहा है. देश का बादशाह झूठ बोलता है. कहा कि बीस लाख रुपया सबको देगा, मैं कहता हूं कि मुझे मौका दो तो 25 लाख दूंगा. दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम बुखारी पर कहा कि दिल्ली में बैठा इमाम मुसलमानों की सौदेबाजी कर रहा है. बीएसपी, बीजेपी की बी टीम है. बीएसपी ने पहले भी बीजेपी का साथ दिया है.