रसड़ा(बलिया)। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को नगर के अनेक पैथालोजी सेन्टरों पर छापा मारा. चेताया कि कमियों को तत्काल सुधार लें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी. इस दौरान पैथालोजी सेन्टर संचालकों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही. उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव ने मारिया, आशा एवं अभिषेक आदि पैथालोजी जांच केन्द्रों का निरीक्षण किया. अभिलेख का भी बारीकियों से जांच किया गया. अभिलेखों में अनेक त्रुटियां पायी गयीं. निरीक्षण के दौरान मारिया एवं अभिषेक में शौचालय न होने पर शख्त चेतावनी दिया. इस दौरान जांच केन्द्रों पर प्रशिक्षित चिकित्सक भी अनुपस्थित पाये गये. अधीक्षक डॉ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट जल्द ही जिलाधिकारी को भेज दी जायेगी.