राष्ट्रीय पोषण माह के तहत छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली

बांसडीह : बांसडीह बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय के गेट पास कैंप लगाकर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ SDM अन्नपूर्णा गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. छात्राओं और आशा कार्यकर्त्रियों ने मिलकर जागरूकता रैली निकाली.

SDM अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि हर गांव में भ्रमण कर कुपोषण मुक्त भारत बनाना लक्ष्य है. पल्स पोलियो अभियान की तरह ही कुपोषण को भी जड़ से खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

रैली में बांसडीह जूनियर हाईस्कूल के छात्राओं और आशा कार्यक्रत्रियां ब्लॉक मुख्यालय से सप्तर्षि चौराहा होते हुए गुजरीं. वे दफ्तियों पर लिखे स्लोगन ‘जाने कुपोषण के दुष्परिणाम, जागरूक हो दें अपना योगदान’, ‘बलिया ने यह ठाना है,कुपोषण को भगाना है’ बोलती जा रही थीं.

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा सुधीर कुमार तिवारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी पीयूष चन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी रणजीत कुमार आदि भी मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE