संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली

सिकन्दरपुर, बलिया. संचारी रोगों की रोकथाम व ग्रामीणों को इसके प्रति सचेत करने के लिए रविवार को सिवानकला में जागरूकता रैली निकाली गई. ग्राम प्रधान तारिक अजीज के झंडी दिखाने के बाद संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैली निकाली गई.


रैली के दौरान ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता, शरीर की स्वच्छता, हैंडवास आदि के बारे में बताया गया. रैली का शुभारंभ करते हुए ग्राम प्रधान ने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जाना है. जिसके तहत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री लोगों के घर दस्तक भी देंगी और ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताएंगी.


रैली में शामिल एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकाली और ग्रामीणों को स्वच्छता के फायदे बताते हुए हाथ धोने के तरीके बताए. संचारी रोग नियंत्रण के लिए गांवों में फागिंग कार्य भी करवाया जा रहा है. इस दौरान गीता राय ए एनम, ग्राम पंचायत सचिव सुनील कुमार, संतोष यादव, गोविंद गुप्ता, आंगनबाड़ी एव आशा कार्यकर्ती मौजूद रही .
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE