बलिया. कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम सहायक नोडल अधिकारी अतुल तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान करने के लिए लोगों को विभिन्न जगहों पर जाकर जागरुक किया जा रहा है. ताकि इस बार अधिक से अधिक मतदाताओं का सहभागिता हो. इसी क्रम में शहर के माल गोदाम रेलवे स्टेशन के समीप मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया साथ ही शपथ भी दिलाई गयीं संस्था के सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान ही देश का भाग्य विधाता होता है इस लिए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है क्योंकि मतदान से न सिर्फ नागरिक को देश के भविष्य निर्माण में योगदान देने का मौका मिलता है बल्कि जनकल्याण भी होता है उन्होंने कहा कि हर मतदान बेहद कीमती होता है. एक बोट किसी सरकार को बना सकती है यागिला सकती है. इस कार्यक्रम में शिवम् पांडेय, गौरव, सत्यप्रकाश, निर्मल कुमार,डा राजेश्वर तिवारी, मुन्नीलाल,रमेश, बकेश, आदि लोग मौजूद रहे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)