मझौली प्राथमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह

बीएसए ने किया मेधावी छात्र-छात्रांओं को सम्मानित

बांसडीहरोड (बलिया)। मझौली स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार एवं परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाषचंद्र गुप्त मौजूद रहे.

विद्यालय पर बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया. वंदना के उपरांत उपस्थित अतिथिगणों का विद्यालय परिवार के तरफ से स्वागत, माल्यार्पण किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालयी भवन के जर्जर अवस्था को इंगित कर मुख्य अतिथि से विद्यालय भवन की मांग की गयी. इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज हेमंत मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा राकेश सिंह, बीआरसी दुबहर विद्यासागर, एनपीआरसी आमघाट आलोक सिंह, अखिलेश सिंह, पूर्व प्रधान मझौली व अन्य सम्मानित जन उपस्थित हुए.

कार्यक्रम का संचालन विद्यासागर गुप्त ने किया. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कार व परीक्षा अंक पत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राजकिशोर गुप्त ने किया. प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जायसवाल ने सबका आभार व्यक्त किया. इस मौके पर नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, रमावती यादव, आलोक सिंह, धर्मावती तिवारी, संगीता भारती आदि ने सहयोग किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’