बैरिया (बलिया)। बैरिया थाना परिसर मे सोमवार को क्षेत्राधिकारी त्रयंबक नाथ दुबे की अध्यक्षता में मुहर्रम व दशहरा पर्व को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक हुई. जिसमे थाना क्षेत्र के समस्त ताजियेदार व उनके सहयोगी व पूजा पाण्डाल स्थापित करने वालों व सम्भ्रान्त नागरिकों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें – सुरेमनपुर में पैसेंजर ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत
उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने लोगों से रास्ता, बिजली, पानी व सम्भावित समस्याओं के बाबत लोगों से जानकारी ली. उसके समाधान की सर्व सहमति से रास्ता निकालते हुए निर्देश दिया कि दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए शान्तिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाये. अफवाहों से बचें. ऐसी बात होने पर अधिकारियों को इसकी जानकारी दें और सच जानने की कोशिश करें. हम, फोर्स व थानाध्यक्ष आपके सहयोग में हमेशा तत्पर हैं. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार, थानाध्यक्ष संजय सिह व समस्त बैरिया थाना स्टाफ तथा उपस्थित जनों में डॉ. वाहिद अली, शिवजी गुप्ता, विजय कुमार, ऋषभ वर्मा, नन्दू वर्मा, राहुल गुप्ता, विजयकान्त पाण्डेय, सहाबुद्दीन, मुहम्मद कासिम, रफीक, मुस्तफा आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – नन्हें अध्यक्ष और श्रीनाथ महामंत्री चुने गए