गोरखपुर। दुबियारी गांव के पास सड़क के किनारे शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल में जुट गई. थाना खोराबार के अहिरवाती टोला निवासी आटो चालक शैलेश चौधरी (24) का शव वुधवार की सुबह झंगहा थाना क्षेत्र के दुबियारी के पास सड़क पर मिला. उसका पैर कुचला हुआ था तथा उसके सिर में गंभीर चोट थी.
झंगहा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. लालमुनि का पुत्र शैलेश मोतीराम में आटो चला अपने मां बाप के साथ रहकर जीविका उपार्जन करता था. अपने बेटे का शव देखकर सुध-बुध खो चुके मां-बाप बार-बार उसकी हत्या की बात कह रहे थे, जबकि
झगंहा पुलिस का कहना है कि शैलेश किसी गाड़ी की चपेट मे आ गया होगा और उसकी कुचलने से मौत हो गई होगी. फिर भी जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक स्थीति स्पष्ट नहीं हो सकती.