बांसडीह(बलिया)। प्रदेश सरकार से अपनी मांग को लेकर बांसडीह तहसील परिसर मे लेखपालों ने धरना शुरू किया. लेखपाल संघ के तहसील के अध्यक्ष निर्भय नरायण सिंह ने कहा कि हम लोगों की आठ सूत्रीय मांगो जब तक नही माना जाता है, आन्दोलन जारी रहेगा. धरना सभा को जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह, राहुल कनौजिया, मुन्ना राम, दिलीप सिंह, ईश्वर यादव, नंदजी यादव ने संबोधित किया. अध्यक्षता तारकेश्वर सिंह व संचालन निर्भय नारायन सिंह ने किया.