नीट की परीक्षा में अतुल जायसवाल को मिली सफलता

Atul Jaiswal got success in NEET exam

नीट की परीक्षा में अतुल जायसवाल को मिली सफलता
रसड़ा नगर पालिका में खुशी का माहौल

रसड़ा (बलिया). नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल के भतीजे अतुल जायसवाल द्वारा नीट की परीक्षा पास करने पर परिजनों समेत नगर में खुशी का माहौल है.

उसको परिजनों समेत नगर वासियों ने माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया. अतुल वाराणसी में रहकर नीट की तैयारी करता था. चौथी बार में नीट में सफलता प्राप्त किया. अतुल हाई स्कूल की परीक्षा देवस्थली विद्यापीठ देवस्थली इंटरमीडिएट मां खंडवा इंटरमीडिएट खंडवा तथा बीएससी की परीक्षा सहदेव पौधरिया इण्टर कालेज से उत्तीर्ण किया.

 

Atul Jaiswal got success in NEET exam

वाराणसी में रहकर अतुल तैयारी कर रहा था. अतुल ने कहा कि चाचा की तरह मैं भी डाक्टर बनकर समाज के गरीब तबकों की सेवा करूंगा. अपनी सफलता का श्रेय परिजन एवम् पिता अजय कुमार माता प्रतिभा जायसवाल के साथ ही गुरुजनों को दिया.

दो बहनों में माझील अतुल शुरू से ही पढ़ने में होनहार था. परिजनों के साथ पूर्व नगर अध्यक्ष गोपाल जी सोनी, संजय जायसवाल, गुंजन सिंह, श्रवण कुमार, सौरभ कुमार, लक्ष्मी देवी आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’