भीमपुरा थाना क्षेत्र के लवाईपट्टी गांव की सीमा पर कुशहां मौजे में मुर्गी फार्म पर अधेड़ व्यक्ति की हत्या करने का प्रयास

बलिया. जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के लवाईपट्टी गांव निवासी 55 वर्षीय चंद्रभान चौहान की मंगलवार की रात में गांव की सीमा पर कुशहां मौजे में स्थित मुर्गी फार्म पर हत्या करने का प्रयास किया गया।

 

यह अधेड़ व्यक्ति अपने मुर्गी फॉर्म पर अकेले सोया था, किसी समय अज्ञात लोगों द्वारा सिर व चेहरे को बुरी तरह कूच कर इसकी जघन्य तरीके से हत्या करने का प्रयास किया गया है।
लक्ष्मी पूजा देख कर डेरा पर सोने पहुंचे युवक ने आवाज लगाने के बाद भी जब उसके पिता नही उठे, तो भागकर अपने घर वालों को बुलाकर लाया तब जाकर घटना की जानकारी हुई।

 

परिजनों ने देखा कि श्री चौहान अपने विस्तर पर खून से लथपथ बुरी तरह से जख्मी हालत में बेहोश पड़े थे। परिजन रात को ही पुलिस को सूचना देते हुये श्री चौहान को मऊ ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

स्वास्थ्य विभाग में शोक
बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकली पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फुलैना रावत का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जिनका इलाज चल रहा था। उनके निधन का समाचार सुनते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकली पर अस्पताल के कर्मचारियों ने शोक सभा की। दो मिनट का मौन रखा और उनके आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर प्रशांत स्वरूप सिंह, अनुराग शुक्ला, अखिलेश वर्मा आदि शामिल रहे।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’